मुकेश चौधरी का जीवन परिचय | Mukesh Choudhary Biography in Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
मुकेश चौधरी का जीवन परिचय | Mukesh Choudhary Biography in Hindi..
क्रिकेट करियर
मुकेश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 नवंबर 2017 को महाराष्ट्र टीम के साथ किया था. जिसमे उन्होंने 13 मैचों में 111 रन बनाए और गेंदबाजी में 38 विकेट अपने नाम करे. उन्होंने अपने लिस्ट-ए डेब्यू 7 अक्टूबर 2019 को किया था, जिसमे उन्होंने 12 मैचों में 8 के एवरेज रेट के साथ मात्र 16 रन बनाए. और गेंदबाजी में 17 विकेट हासिल करे. मुकेश ने अपना टी-20 डेब्यू 8नवंबर 2019 को किया था उस दौरान उन्होंने 19 मैच खेलकर 23 विकेट अपने नाम करे और मात्र 19 रन बनाए.
पूरा नाम | मुकेश गोपाल चौधरी |
जन्म | 6 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान | पर्दोदास, राजस्थान, भारत |
उम्र (2022में) | 26 साल |
गेंदबाजी की शैली | बायें हाथ से माध्यम-तेज |
बल्लेबाजी की शैली | बायें हाथ से |
पिता का नाम | गोपाल चौधरी |
घरेलू टीम | महाराष्ट्र टीम |
आईपीएल टीम (2022में) | चेन्नई सुपर किंग्स |
पसंदीदा खाना | मक्के की रोटी और मक्के का दलिया |
उचाई | 5’ 9” फीट |
वजन | 65 किलो |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
क्रिकेट करियर
मुकेश ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 नवंबर 2017 को महाराष्ट्र टीम के साथ किया था. जिसमे उन्होंने 13 मैचों में 111 रन बनाए और गेंदबाजी में 38 विकेट अपने नाम करे. उन्होंने अपने लिस्ट-ए डेब्यू 7 अक्टूबर 2019 को किया था, जिसमे उन्होंने 12 मैचों में 8 के एवरेज रेट के साथ मात्र 16 रन बनाए. और गेंदबाजी में 17 विकेट हासिल करे. मुकेश ने अपना टी-20 डेब्यू 8नवंबर 2019 को किया था उस दौरान उन्होंने 19 मैच खेलकर 23 विकेट अपने नाम करे और मात्र 19 रन बनाए.
क्रिकेटर मुकेश चौधरी की जीवनी, जन्म, परिवार
Mukesh Choudhary Biography, Age, Career, Family, Education, Net Worth , Caste, Parents in Hindi
मुकेश चौधरी एक भारतीय क्रिकेट के प्रथम शैली के खिलाड़ी है. वह बायें हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी और बायें हाथ से बल्लेबाजी करते है. उनको गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और वह अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र के लिए खेलते है. उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 में 20 लाख के बेस प्राइस पर साइन किया है.
जन्म और परिचय
मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को पर्दोदास, राजस्थान में हुआ था. उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनका एक बड़ा भाई है. उनके पिता गोपाल चौधरी का गिट्टी बनाने का बिजनेस है. उनके पिता ने कहते है कि वो बचपन से क्रिकेट के शौकीन थे. उनके परिवार 1992 को राजस्थान से महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने चला गया था. इन्होने महाराष्ट्र से अपनी पढाई और क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. मुकेश महाराष्ट्र आने के बाद पहली बार क्रिकेट एकेडमी से जुड़े थे.
Notably, Mukesh Choudhary dropped Abhishek Sharma in the powerplay. He, however, made amends with the ball by picking up a four-fer and more importantly his wickets right at the edge of powerplay brought CSK back into the game.
SRH got off to a blazing start, smacking 46 off the first 4 overs but wickets on successive deliveries (Abhishek Sharma and Rahul Tripathi) in the 6th over hindered their momentum.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment